मुरादाबाद, मार्च 8 -- समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने कहा , कि अब वृद्धावस्था पेंशन के लिए आवेदन की जरूरत नहीं पड़ेगी शनिवार को सर्किट हाउस में हिन्दुस्तान से बातचीत में उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी और संतृप्तिकरण के क्रम में यह व्यवस्था शुरू की जा रही है। बताया कि अब फेमिली आईडी से ही पेंशन के लाभार्थी का चयन हो जाएगा। पायलट प्रोजेक्ट के रूप में फिलहाल इसको पहले पांच जिलों में लागू किया जाएगा। इसके छह माह बाद इस व्यवस्था को प्रदेश के हर जिले में लागू कर दिया जाएगा। जिससे इस योजना से जुड़े सभी पात्रों तक इस योजना का लाभ पहुंच जाए। इस योजना में अभी तक विधवा महिलाओं को हर माह एक हजार रुपये की मदद मिलती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...