आगरा, जून 13 -- डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में शुक्रवार को फिलीपींस के पोंगासिनान स्टेट यूनिवर्सिटी का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा। प्रतिनिधिमंडल ने खंदारी परिसर स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी का भ्रमण किया। इस मौके पर उन्होंने शिक्षक और छात्रों के साथ विचार-विमर्श किया। साथ ही फिलीपींस की संस्कृति, शैक्षणिक कार्यक्रमों और अंतरराष्ट्रीय अवसरों पर जानकारी साझा की। उ शैक्षणिक प्रतिनिधिमंडल का स्वागत इंजीनियरिंग संस्थान की छात्राओं ने किया। संस्थान के निदेशक प्रो. मनु प्रताप सिंह ने कहा कि सहयोगात्मक यात्रा वैश्विक शैक्षणिक संबंधों को सशक्त करने और विभिन्न संस्कृतियों के बीच बेहतर समझ को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। अधिष्ठाता (शैक्षिक) प्रो. मनु प्रताप सिंह ने विश्वविद्यालय के अकादमिक, शोध व उपलब्धियों के बा...