नई दिल्ली, नवम्बर 25 -- आज AI हमारी जिंदगी आसान बना रहा है फोटो एडिट करना हो, पोस्टर बनाना हो या कोई डिजाइन तैयार करना हो, सब कुछ कुछ ही सेकंड में हो जाता है। लेकिन इसी AI ने अब एक ऐसा रूप दिखाना शुरू किया है जिसने सरकार, साइबर एक्सपर्ट्स और आम जनता सभी को डराकर रख दिया है। Google के AI मॉडल Nano Banana Pro ने इतनी ताकत हासिल कर ली है कि कोई भी इंसान इससे नकली Aadhaar कार्ड और PAN कार्ड बना सकता है वो भी एकदम असली जैसे दिखने वाले। इस खतरे का खुलासा तब हुआ जब बेंगलुरु के एक टेक इंजीनियर ने इस AI से एक काल्पनिक व्यक्ति के नाम पर Aadhaar और PAN कार्ड बनवाकर दिखाया। कार्ड इतने रियल लगे कि पहली नजर में कोई भी असली और नकली में फर्क नहीं कर पाएगा। अब सवाल उठता है कि क्या यह तकनीक आम आदमी के लिए खतरा बन चुकी है? क्या इससे पहचान चोरी और बैंक फ्रॉड...