गाजियाबाद, अगस्त 1 -- फर्जी दूतावास चलाने वाले हर्षवर्धन जैन के ससुराल वाले बुधवार की रात सबूत छिपाने की कोशिश करते रहे। सूचना पर एसटीएफ ने गुरुवार तड़के दिल्ली से दस बैग बरामद कर लिए। साथ ही, हर्षवर्धन के साले और ससुर को हिरासत में ले लिया। फर्जी राजदूत द्वारा देश-विदेश में हवाला का रैकेट चलाने के सबूत हाथ लगे हैं। पांच दिन के पुलिस कस्टडी रिमांड के दौरान अवैध दूतावास चलाने वाले फर्जी राजदूत हर्षवर्धन जैन के कच्चे-चिट्ठे सामने आते जा रहे हैं। पूछताछ में उसके गोरखधंधे उजागर हो रहे हैं। इसी क्रम में पता चला है कि हर्षवर्धन जैन न सिर्फ विदेश में काउंसलर बनाने के नाम पर लोगों से रकम ऐंठता था, बल्कि वह बड़े पैमाने पर देश-विदेश में हवाला का कारोबार भी कर रहा था। हवाला का रैकेट चलाने से जुड़े सबूत एसटीएफ के हाथ लगे हैं। एसटीएफ की नोएडा यूनिट के...