नई दिल्ली, जुलाई 13 -- रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (Reliance Infrastructure Limited) ने लॉन्ग टर्म कैपिटल जुटाने की तैयारी है। अनिल अंबानी की अगुवाई वाली कंपनी अलग-अलग फाइनेंशियल इंस्ट्रूमेंट्स के जरिए ये पैसा जुटा सकती है। कंपनी की कोशिश है कि इन फंड्स के जरिए उनकी वित्तीय स्थिति और बेहतर बनाया जा सके। साथ ही मौजूदा योजनाओं को गति दी जा सके। रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर की बोर्ड मीटिंग 16 जुलाई 2025 को होगा। इसी मीटिंग में फंड जुटाने पर अंतिम फैसला किया जाएगा। साथ ही कंपनी के फंड जुटाने के तरीके पर भी फैसला होगा। बोर्ड की मीटिंग में तय होगा यह फंड एक बार में जुटाया जाएगा या फिर उससे अधिक का समय लिया जाएगा। यह भी पढ़ें- 14 जुलाई को खुलेगा IPO, एंकर निवेशकों से कंपनी ने जुटाए Rs.1016.02 करोड़आने वाले हैं तिमाही नतीजे रिलायंस इंफ्रा ने फंड ज...