भागलपुर, दिसम्बर 8 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता अब टीएमबीयू के शिक्षक प्रोबेशन पीरियड में भी निदेशक बनकर शोध का काम करा सकेंगे। टीएमबीयू के प्रभारी कुलपति प्रो. बिमलेंदु शेखर झा के आदेश पर विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार ने रविवार को अधिसूचना जारी करते हुए इस आशय का पत्र टीएमबीयू के सभी पीजी विभागों व कॉलेजों को पत्र भी भेज दिया। जारी अधिसूचना में कहा गया है कि यूजीसी रेगुलेशन 2016 के रेगुलेशन के तहत शोध निदेशक की अर्हता रखना अनिवार्य है। साथ ही शोध निदेशक को शपत्र पत्र भी देना होगा कि जबतक शोधार्थी का शोध कार्य पूरा नहीं हो जाता है तबतक उनके द्वारा दूसरे विवि के लिए स्थानांतरण संबंधी किसी प्रकार का आवेदन नहीं देंगे। दरअसल, विवि में शोध निदेशक की कमी है। ऐसे में पैट परीक्षा पास करने के बाद रिसर्च वर्क पूरा करने के बाद शोधार्थी को शोध निदेशक नही...