बागपत, नवम्बर 29 -- परिषदीय विद्यालयों में विद्यार्थियों को दिया जाने वाला गर्म पका पकाया भोजन में सप्ताह में एक बार मौसमी फल और एक बार दूध देने का आदेश है। इसके वितरण में हेराफेरी की आशंका थी और शिकायत हो रही थी। शासन इस पर आदेश जारी कर दूध और फल वितरण के फोटो प्रेरणा एप पर अपलोड करने के निर्देश दिए है। 532 परिषदीय विद्यालयों में उपस्थिति के अनुसार विद्यार्थियों को मिड-डे-मील के तहत गर्म पका पकाया भोजन दिया जाता है। शासन से मिड-डे-मील वितरण के लिए मेन्यू भी जारी किया हुआ है, जिसके बाद बच्चों को भोजन का वितरण किया जाता है। वहीं इसके फोटो भी प्रेरणा एप पर अपलोड किए जाते है। मेन्यू के अनुसार विद्यार्थियों को सप्ताह में सोमवार को फल और बुधवार को दूध देने का नियम है। बच्चों को दूध और फल देने में कुछ विद्यालयों में हाथ पीछे खींचे जा रहे थे। या...