बस्ती, अक्टूबर 12 -- बस्ती, निज संवाददाता। बिजली का नया कनेक्शन अब प्रीपेड मोड में ही मिलेगा। मोबाइल की तर्ज पर अब बिजली खर्च करने से पहले रीचार्ज कराना होगा। पॉवर कॉरपोरेशन के फरमान पर अब बिजली विभाग के अधिकारियों ने अमल करना शुरू कर दिया है। नया कनेक्शन के लिए आवेदन करने वालों के घरों पर अब प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। यह कनेक्शन सीधे प्रीपेड मोड पर ही काम करेंगे। पॉवर कॉरपोरेशन के एमडी पंकज कुमार की ओर से पत्र जारी कर कहा गया है कि जिन क्षेत्रों में पुराने मीटर की जगह प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। उन क्षेत्रों में कृषि उपभोक्ताओं को छोड़कर सभी नए कनेक्शन प्रीपेड स्मार्ट मीटर के साथ ही निर्गत किए जाए। इसी के साथ इन क्षेत्रों में जिन कनेक्शन पर मीटर खराब हो गए हैं या लोड बढ़ाने के लिए मीटर बदलने की जरूरत है। वहां पर भी प...