भभुआ, नवम्बर 21 -- ईसीजी जांच कराने के लिए अब मरीजों को नहीं जाना पड़ेगा सदर अस्पताल अतालता, दिल के दौरे, कोरोनरी हृदय रोग, हृदय की क्षति का चलता है पता (पेज चार) रामपुर, एक संवाददाता। अब रामपुर के पीएचसी में भी ईसीजी जांच शुरू करा दी गई। इससे न सिर्फ हृदय रोगियों बल्कि गंभीर मरीजों को जांच कराने में सुविधा मिलेगी। अब मरीजों को जांच कराने के लिए सदर अस्पताल या निजी केंद्र में नहीं जाना पड़ेगा। डॉ. निरज कुमार ने बताया कि पीएचसी में स्वास्थ्य जांच व इलाज के लिए रोजाना 100 से अधिक मरीज आते हैं। इनमें पांच-छह हृदय रोगी होते हैं। ईसीजी जांच से हृदय रोगियों के मर्ज के बारे में पता लगाया जा सकता है। हृदय रोगियों का उपचार करने में सुविधा मिलेगी। डॉ. निरज ने बताया कि इलेक्ट्रो कार्डियो ग्राम (ईसीजी) जांच से हृदय की विद्युत गतिविधि, लय और दर का पता च...