मुजफ्फरपुर, अप्रैल 15 -- मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता। नदियों को अविरल बनाने और उसकी सफाई के लिए नगर विकास विभाग ने स्वच्छता पखवाड़ा मनाने का निर्णय लिया है। मुजफ्फरपुर सहित पूरे राज्य के नगर निकायों में 15 से 30 अप्रैल तक विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। इसमें नदी घाटों की साफ-सफाई के साथ नदी तट पर सांध्यकालीन गंगा आरती का आयोजन होगा। नगर विकास विभाग के संयुक्त सचिव मनोज कुमार ने इसको लेकर सभी डीएम सह जिला गंगा समिति के अध्यक्ष को निर्देश दिया है। कहा है कि नमामि गंगे योजना के तहत केंद्र सरकार ने नदियों की स्वच्छता को विशेष पखवाड़ा मनाने का निर्णय लिया है। इसके तहत नदी तट की सफाई के अलावा, तटों पर पौधरोपन, पेंटिंग प्रतियोगिता के साथ गंगा आरती का आयोजन किया जाए। उल्लेखनीय है कि स्थानीय संगठनों द्वारा बूढ़ी गंडक तट पर गंगा आरती का आयोजन ह...