पटना, नवम्बर 18 -- बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में जन सुराज पार्टी की करारी हार के बाद राजनीति से संन्यास लेने से इनकार करने वाले प्रशांत किशोर एनडीए के निशाने पर आ गए हैं। केंद्रीय मंत्री एवं हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के सुप्रीमो जीतनराम मांझी ने कहा कि पीके ने नीतीश कुमार की जेडीयू के 25 से ज्यादा सीटें आने पर राजनीति से संन्यास लेने की बात कही थी। मगर अब वह अपने वचन से मुकर रहे हैं और अपने ही मानदंडों का उल्लंघन कर रेह हैं। उन्हें संन्यास लेना चाहिए। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद संजय जायसवाल ने भी मंगलवार को कहा कि जेडीयू 25 सीट से ज्यादा जीत जाएंगी और नीतीश कुमार के फिर से मुख्यमंत्री बनने पर प्रशांत किशोर ने राजनीति से संन्यास लेने की बात कही थी। उनके बारे में कुछ भी कहना बहुत ही गजब है, जिन्होंने अपना राजनीतिक जीवन ही झूठ से शुर...