प्रयागराज, जून 14 -- रामबाग रेलवे स्टेशन से मुजफ्फरपुर जाने वाली बापूधाम एक्सप्रेस का संचालन अब प्रयागराज जंक्शन से होगा। रेलवे बोर्ड ने इस ट्रेन को प्रयागराज जंक्शन तक बढ़ाने एवं कोच की संख्या बढ़ाए जाने की स्वीकृति दे दी है। जल्द ही इस ट्रेन का संचालन प्रयागराज जंक्शन से शुरू हो जाएगा। इसमें कोच की संख्या 16 से बढ़कर अब 21 हो जाएगी। अभी इस ट्रेन का नंबर 12537/38 था, जो अब बदलकर 14111/12 हो जाएगा। अभी तक यह ट्रेन मुजफ्फरपुर से सोमवार और बुधवार की शाम 7:30 बजे चलकर अगले दिन सुबह 8:30 बजे रामबाग पहुंचती थी। लेकिन अब यह रामबाग सुबह 8:25 बजे एवं जंक्शन 8:55 बजे आएगी। वापसी में प्रयागराज जंक्शन से सुबह 4:45 बजे चलकर शाम 6:10 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...