पूर्णिया, जुलाई 29 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता।बिहार आईडिया फेस्टिवेल अब प्रमंडल स्तर पर होगा। इस दौरान उद्योग विभाग द्वारा चलाये जा रहे बिहार आईडिया फेस्टिवल के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी। जिलाधिकारी अंशुल कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक के क्रम में जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक सुशील कुमार द्वारा बताया गया कि उद्योग विभाग के तत्वाधान में चलाये जा रहे बिहार आईडिया फेस्टिवेल इवेंट अंतर्गत जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा चुका है। अगले माह में प्रमंडल स्तरीय उक्त कार्यक्रम का आयोजन पूर्णिया जिला में संभावित है। अब यह कार्यक्रम प्रमंडल स्तर पर आयोजित किया जाना है। बिहार आईडिया फेस्टिवल बिहार के सभी प्रमंडलों में मनाया जाएगा। जिला पदाधिकारी द्वारा कहा गया कि उद्योग विभाग के द्वारा बिहार आईडिया फ...