लखनऊ, जून 1 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता राज्यसभा में विपक्ष के उप नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि सीडीएस अनिल चौहान के ताजा बयान के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ऑपरेशन सिंदूर का राजनीतिकरण बंद कर देना चाहिए। प्रमोद तिवारी ने कहा कि सिंगापुर में दिए गए सीडीएस के बयान से भारतीय विमानों को नुकसान की सच्चाई सामने आना गंभीर बात है। प्रमोद तिवारी ने कहा कि भारतीय सेना ने अपने पराक्रम से दुश्मन देश की हेकड़ी निकाल दी। युद्ध में नुकसान आम है, लेकिन प्रधानमंत्री देश को इस बारे में क्यों नहीं बता रहे? उन्होंने कहा कि शिमला समझौते के विपरीत अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का सीज फायर बंद करवाने का दावा प्रधानमंत्री और उनके मंत्रियों की देश की सुरक्षा के प्रति जबाबदेही तय करने वाला है। ट्रम्प बार-बार कह रहे हैं कि व्यापार का लालच देकर उन्होंने सीज...