नई दिल्ली, जनवरी 28 -- जेबीएम ऑटो ने 76वें गणतंत्र दिवस पर 100% इलेक्ट्रिक बस JBM ECOLIFE को हरियाणा के 5 अलग-अलग शहरों में एक साथ हरी झंडी दिखाई। हरियाणा राज्य में राष्ट्रीय ई-बस योजना के तहत इस कंपनी को 375 इलेक्ट्रिक बसों की आपूर्ति का ऑर्डर मिला है। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रेवाड़ी में हरी झंडी दिखाकर इन इलेक्ट्रिक बसों को रवाना किया। हरियाणा स्थित इलेक्ट्रिक बस निर्माता जेबीएम ऑटो ने इन सभी इलेक्ट्रिक बसों की आपूर्ति की है। बता दें कि इस साल जेबीएम ऑटो ने पब्लिक मोबिलिटी क्षेत्र में सफलतापूर्वक एक दशक पूरा कर लिया है। कंपनी का लक्ष्य अगले 3-4 सालों में 20 बिलियन से अधिक पैसेंजर को सर्विस प्रदान करना और 3 बिलियन ई-किलोमीटर सफर तय करना है। यह भी पढ़ें- मारुति, हुंडई, टाटा, किआ, महिंद्रा जल्द ला रही 5 धांसू कॉम्पैक्ट SUV...