खगडि़या, नवम्बर 25 -- खगड़िया । नगर संवाददाता जिले में भू-विवादों के समस्याओं के स्थायी समाधान समेत विभिन्न बिन्दुओं को लेकर कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में डीएम नवीन कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक मंगलवार को आयोजित की गई। बैठक के दौरान एसपी राकेश कुमार भी मौजूद रहे। इस दौरान डीएम ने स्पष्ट रूप से निर्देश दिया कि अब प्रत्येक शनिवार को आयोजित होने वाला जनता दरबार संबंधित अंचल में ही आयोजित किया जाएगा। जिसमें उस अंचल के अंतर्गत आने वाले सभी थाना क्षेत्रों के एसआई अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे। इसका उद्देश्य है कि भू-विवाद से संबंधित मामलों को जमीनी स्तर पर तत्काल सुनना और निपटारा करना। वहीं प्रत्येक बुधवार को दोनों एसडीओ व एसडीपीओ भू-विवाद से जुड़े मामलों की समीक्षा बैठक करेंगे, ताकि ऐसे मामलों की नियमित मॉनिटरिंग व समयबद्ध प्रगति सुनिश्चित हो सके। ड...