मुंगेर, अगस्त 18 -- मुंगेर, निज संवाददाता । लायंस क्लब की ओर से रविवार को सदर अस्पताल में भारतीय रेडक्रास सोसाइटी द्वारा संचालित ब्लड बैंक में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। लायंस क्लब मुंगेर सिटी के अध्यक्ष कौशल किशोर पाठक की मौजूदगी में 4 लायंस क्लब के सदस्यों ने रक्तदान किया। रक्तदान करने वालों में लायन उज्ज्वल दीप्रज, संजय पोद्दार, अभिषेक सोनी और रीतेश कुमार शामिल हैं। मौके पर रेड क्रॉस के सचिव लायन देव प्रकाश, हेमंत सिंह, ब्लड बैंक के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.फैजउद्दीन, तकनीशियन संजय कुमार, विकास कुमार, लायन शुभांकर झा, संजय जालान, राजेश गुप्ता, रामाशीष आदि मौजूद थे। अध्यक्ष कौशल किशोर पाठक ने कहा कि लायंस क्लब ने प्रत्येक माह रक्तदान शिविर का आयोजन करने का निर्णय लिया है। रक्तवीरों का उत्साहवर्द्धन करते हुए अध्यक्ष ...