चक्रधरपुर, अप्रैल 8 -- चक्रधरपुर।चक्रधरपुर प्रखंड कार्यालय सभागार में मंगलवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी कांचन मुखर्जी की अध्यक्षता में मुखिया एवं पंचायत सचिवों की एक बैठक हुई। बैठक में मुख्य रूप से जिला समन्वयक आवास शरफराज आलम मुख्य रूप से उपस्थित थे। बैठक में बीडीओ ने बताया कि अब से प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को अबुआ आवास एवं प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा होगा। बैठक के दौरान सभी पंचायत सचिव को अलग-अलग स्टेज में आवास पूर्ण कराने का टारगेट दिया गया हैं। इन्हीं सभी टारगेट की समीक्षा मंगलवार एवं शनिवार को किया जाएगा। बैठक में बताया गया कि जो आवास अपूर्ण हैं उसे पूर्व कराकर लाभुकों को भुगतान कराने का निर्देश दिया गया। वहीं बैठक के दौरान 15वें वित्त आयोग में पंचायत ज्ञान केंद्र के लिए जो आवंटन प्राप्त हुआ हैं और सामग्री की क्रय किया गया ...