खगडि़या, जुलाई 22 -- खगड़िया । नगर संवाददाता जिले के लोगों को अपने समस्याओं के समाधान कराने के लिए जिला मुख्यालय आने से मुक्ति मिलेगी, क्योंकि अब प्रत्येक मंगलवार को प्रत्येक प्रखंडों में सभी विभाग के कार्यालयों में लोगों की शिकायतें जनता दरबार के दौरान अधिकारियों द्वारा सुनी जाएगी। अगर प्रखंड जनता दरबार में कोई भी अधिकारी शिकायतकत्र्ताओं की समस्याएं नहीं सुनते हैं तो जिला प्रशासन के जारी व्हाटसेप नंबर पर अपनी शिकायत कर सकते हैं। व्हाटसएप नंबर भी प्रखंड कार्यालय में प्रकाशित की गई है। इससे अनावश्यक शुक्रवार को जिलास्तर पर होने वाले जनता दरबार में जिला मुख्यालय से दूर लोगों को आने से मुक्ति मिलेगी। वरीय उपसमाहत्र्ता प्रवीण कुमार को इसकी मॉनिटरिंग के लिए नोडल पदाधिकारी बनाया गया है। प्रखंडों में अधिकारियों के नंबर किए गए हैं प्रकाशित: जिले क...