भागलपुर, अप्रैल 18 -- अब प्रत्येक गुरूवार को 15 साल पुरानी गाड़ियों का होगा रि- रजिस्ट्रेशन - 15 साल पूरे करने वाले 22 , 141 वाहन टैक्स डिफॉल्टर है भागलपुर में - मात्र पांच साल के होता है 15 साल पुरानी गाड़ियों का रि - रजिस्ट्रेशन - आम लोगों की जानकारी के लिए बनाया गया है हेल्प डेस्क काउंटर भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। पुरानी गाड़ियों के रि - रजिस्ट्रेशन करवाने में आम लोगों को दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े। इसको लेकर जिला परिवहन कार्यालय में विशेष व्यवस्था की गई है। प्रतिदिन एडीटीओ की तैनाती कर दी गई है। प्रत्येक गुरूवार को एमवीआई भौतिक रूप से गाड़ियों का निरीक्षण करते हैं। गौरतलब है कि 15 साल पुरानी गाड़ियों के री-रजिस्ट्रेशन के लिए अब प्रत्येक गुरुवार जिला परिवहन कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं। री-रजिस्ट्रेशन कराने वाले वाहन मालिकों को ...