सीवान, जनवरी 30 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। अब जबकि सरस्वती पूजा में एक सप्ताह से भी कम दिन रह गए हैं, पूजा की तैयारी हर स्तर पर तैयारी तेज कर दी गई है। पूजा समितियों से लेकर हाट-बाजार तक में सरस्वती पूजा की तैयारी देखी जा रही है। इधर, मूर्तिकार भी अब प्रतिमाओं का रंग-रोगन शुरू कर अंतिम रूप देने में जुटे हैं। शहर के मेहिया कुम्हार टोली, शांति वट वृक्ष के नीचे, मालवीय चौक, दक्खिन टोला, रामराज मोड़, जयप्रकाश नगर, मखदुम सराय व श्रीनगर आदि मोहल्ले में मूर्तिकार विद्या की देवी मां सरस्वती की प्रतिमा को अंतिम रूप दिया जा रहा है। प्रतिमाओं में सफेदी लगाने के साथ ही अब पहले चरण का रंग चढ़ाया जा रहा है। मूर्तिकारों के यहां सुबह से लेकर देर शाम तक लोगों की आवाजाही बनी रह रही है। जो लोग पहले एडवांस बुकिंग करा लिए हैं, वह यह जानने पहुंच रहे कि म...