भभुआ, जुलाई 7 -- प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से पिछले वर्ष बनाया गया था पथ सड़क पर भवन निर्माण सामग्री रखने से जलनिकासी हुई अवरूद्ध (बोले भभुआ) चैनपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के शिवपुर गांव की सड़क अब पैदल चलने लायक नहीं रही। रास्ते में कुछ लोगों द्वारा भवन निर्माण सामग्री रख दी गई है, जिससे जलनिकासी अवरूद्ध हो गई है। ऐसे में घरों से निकलनेवाला गंदा पानी और वर्षा का पानी सड़क पर जमा हो रहा है। जलजमाव के बीच से वाहनों के आने-जाने से उसका दबाव पड़ते ही सड़क टूटने लगी है। जमा पानी में ही ग्रामीण घरों से निकलनेवाला कचरा भी फेंक रहे हैं। इससे वह चीजें पानी में सड़कर दुर्गंध देने लगी है। ऐसे में आसपास के घरों में रहने वाले लोगों को दिक्कत हो रही है। इस गांव में करीब दो हजार आबादी निवास करती है। ग्रामीण नान्हु दुबे ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़...