नई दिल्ली, मार्च 8 -- इलेक्ट्रिक फोर-व्हीकल सेगमेंट में लोगों को ऐसी कारं का इंतजार है जो सिंगल चार्ज पर 1000Km तक दौड़ जाएं। अब लगता है कि मर्सिडीज ने इस इंताजर को खत्म कर दिया है। दरअसल, एक प्रोटोटाइप मर्सिडीज EQS सेडान का परीक्षण एक सॉलिड-स्टेट बैटरी के साथ किया जा रहा है। ये एक बार चार्ज करने पर 1,000Km से अधिक की रेंज दे सकती है। इस नई बैटरी का उपयोग करने वाली पहली प्रोडक्शन कार इस दशक के आखिर तक लॉन्च हो जाएगी। यानी ये टेक्नोलॉजी आने वाली दिनों में ICE व्हीकल (पेट्रोल, डीजल) पर भारी पड़ने वाली है। सॉलिड स्टेट पैक की कैपेसिटी, ड्यूरेबिलिटी और परफॉर्मेंस के लिए यूके में टेस्टिंग चल रही है, जिसे मर्सिडीज-बेंज ने यूएस-बेस्ड फैक्टोरियल एनर्जी के साथ मिलकर डेवलप किया है। फरवरी की शुरुआत से बैटरी की टेस्टिंग करने के लिए इस्तेमाल की जा रही ...