नई दिल्ली, मई 6 -- अगर आप पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से परेशान हैं और एक स्टाइलिश, सस्ती और इको-फ्रेंडली सवारी चाहते हैं, तो Odysse इलेक्ट्रिक का नया स्कूटर HyFy आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प बन सकता है। मुंबई बेस्ड इस EV निर्माता ने 42,000 (एक्स-शोरूम) कीमत पर अपनी हाईफाई लो- स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर (HyFy Low-Speed Electric Scooter) को लॉन्च कर दिया है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति के शोरूम पर धड़ल्ले से बिकने वाली इस SUV पर आया Rs.83000 का डिस्काउंटशहरी यात्रियों के लिए बनी है ये EV HyFy को खासतौर पर शहरों में रोजाना यात्रा करने वाले लोगों और लास्ट-माइल डिलीवरी नेटवर्क्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। इसकी टॉप स्पीड 25 km/h है। यानी यह RTO रजिस्ट्रेशन के झंझट से भी मुक्त है। इसके रेंज की बात करें तो ये...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.