कानपुर, नवम्बर 28 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। ईपीएस-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति यूपी के कानपुर मंडल की तरफ से शुक्रवार को विजय संकल्प अभियान के तहत ईपीएफओ ऑफिस के बाहर धरना दिया गया। इसके बाद अपनी चार सूत्रीय मांगों को लेकर श्रम मंत्री को संबोधित ज्ञापन क्षेत्रीय पीएफ कमिश्नर-द्वितीय कुमार अभिषेक को दिया। तीन और चार दिसंबर को दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रस्तावित आंदोलन में बड़ी संख्या में पहुंचने की पेंशनरों से अपील की। प्रांतीय अध्यक्ष ओम शंकर तिवारी ने कहा कि आठ वर्षों से चार सूत्रीय मांगें साढ़े सात हजार रुपये प्लस महंगाई भत्ता, आयुष्मान योजना के तहत रिटायर हो चुके पति और उसकी पत्नी को नि:शुल्क चिकित्सा सुविधाएं आदि प्रमुख हैं। यह संकल्प लिया गया कि जंतर-मंतर से जीत हासिल कर लौटेंगे। राष्ट्रीय सलाहकार राजेश कुमार शुक्ला, प्रदेश महामंत्री र...