भागलपुर, सितम्बर 16 -- पूर्णिया से नार्थ ईस्ट जाने वालों की राह आसान हो गयी है। दार्जलिंग और गैंगटोक सैर-सपाटा करने वालों के लिए इंटरसिटी का तोहफा काफी फायदेमंद है। इंटरसिटी 230 किलोमीटर का सफर 5.20 घंटे में तय करेगी। कटिहार-सिलीगुड़ी इंटरसिटी कटिहार से 5.00 खुलेगी पूर्णिया जंक्शन में 5.25 में आगमन होगी 5.27 में खुलेगी। कसबा में 5.35 में आगमन होगी 5.35 में खुलेगी। जलालगढ़ में 5.48 में आगमन होगी 5.50 में प्रस्थान करेगी। अररिया कोर्ट में 6.10 में आगमन होगी 6.12 में प्रस्थान करेगी। ट्रेन रहमतपुर, बांसबाड़ी, खवासपुर, लक्ष्मीपुर,कलियागंज, टेढ़ागाछ, बीबीगंज, पौआखाली, ठाकुरगंज,गलगलिया, नक्सलबाड़ी, बागडोगरा होकर 10.15 में सिलीगुड़ी पहुंचेगी। फिर यही ट्रेन 12.45 में सिलीगुड़ी से खुलेगी जो कटिहार जंक्शन 18.05 में पहुंचेगी। 230 किलोमीटर का सफर 5.20 ...