नई दिल्ली, जुलाई 9 -- भारत में हाई-स्पीड सैटेलाइट इंटरनेट के क्षेत्र में एक बड़ी शुरुआत होने जा रही है। एलन मस्क की कंपनी Starlink को भारत में कमर्शियल लॉन्च के लिए आखिरकार अंतिम रेगुलेटरी मंजूरी मिल गई है। रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, भारत के स्पेस डिपार्टमेंट ने अब Starlink को अपनी मंजूरी दे दी है, जो इस अमेरिकी सैटेलाइट ब्रॉडबैंड कंपनी के लिए आखिरी दिक्कत थी। Starlink भारत में अपनी सेवाएं शुरू करने के लिए 2022 से लाइसेंस का इंतजार कर रही थी। पिछले महीने ही कंपनी को भारत के टेलीकॉम मंत्रालय से एक अहम लाइसेंस मिला था, लेकिन इसे शुरू करने के लिए स्पेस डिपार्टमेंट की मंजूरी बाकी थी, जो अब मिल चुकी है। यह भी पढ़ें- शनिवार से शुरू होगी Amazon सेल! ये दो काम किए तभी मिलेगा पूरा फायदा, चूक मत जानातीसरी कंपनी बनी Starlink भारत में सैटेलाइट इंट...