रांची, अप्रैल 17 -- रांची, वरीय संवाददाता। सीबीएसई के 10वीं और 12वीं के परीक्षार्थी, जो अपने मूल्यांकन से संतुष्ट नहीं है, वे अपनी उत्तर पुस्तिका खुद देख सकेंगे। वे मूल्यांकनकर्त्ता द्वारा दिए गए अंक का आकलन कर सकते हैं और यदि वे संतुष्ट नहीं हैं तो वे आगे पुर्नमूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकेंगे। सीबीएसई ने इस वर्ष से ऑनलाइन माध्यम से परीक्षार्थियों को पूरी उत्तरपुस्तिका दिखाने के लिए दिशा-निर्देश दिया है। बोर्ड ने कहा है कि परीक्षा परिणाम आने के बाद जो छात्र अंकों से संतुष्ट नहीं हैं वे कॉपी देखने के लिए एक लिंक उपलब्ध कराया जाएगा, जिसमें वे विषयवार उत्तरपुस्तिका देख सकेंगे। इसके लिए सिर्फ पांच दिन का समय दिया जाएगा। इस सुविधा का लाभ लेने के लिए विद्यार्थियों को आवेदन करना होगा। साथ ही शुल्क भी देना होगा। प्रति विषय 500 रुपए शुल्क देना होग...