भभुआ, मई 19 -- एसपी ने किया जिला नियंत्रण कक्ष का उद्घाटन, 24 घंटा दे सकेंगे जानकारी पुलिसिंग व्यवस्था को और बेहतर व बदमाशों का नकेल कसने में मिलेगी मदद (पेज तीन) भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में पुलिसिंग व्यवस्था को और बेहतर बनाने एवं बदमाशों का नकेल कसने तथा अपराध में कमी लाने के उद्देश्य से एसपी हरिमोहन शुक्ला ने सोमवार को सदर थाना में स्थापित जिला पुलिस नियंत्रण केंद्र का उद्घाटन किया। इसका उद्देश्य जहां अपराध की सूचना पर त्वरित कार्रवाई कराना है, वहीं पुलिस मुख्यालय से समन्वय स्थापित करने और आम लोगों की सूचनाओं एवं समस्याओं का ससमय निष्पादन करना है। एकीकृत जिला पुलिस नियंत्रण केंद्र वायरलेस सेट, लैंडलाइन टेलीफोन सहित अन्य तकनीकी सुविधाओं से लैस रहेगा। इसका संचालन 24 घंटे होगा। तीन पाली में पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगेगी। सोशल मीड...