रामपुर, जनवरी 28 -- रामपुर। ई-ऑफिस प्रणाली एसपी कार्यालय में लागू हो गई है। अब एसपी के सामने पहुंचने वाली शिकायतों को भी इस प्रणाली में शामिल कर ऑनलाइन किया जाएगा। आईजीआरएस की तर्ज पर इन शिकायतों के भी निस्तारण होंगे। इससे पीड़ित ऑनलाइन ही अपनी शिकायत की स्थिति को देख सकेगा। इसके अलावा जो कार्य पेपर से होते थे, वह सभी अब ऑनलाइन ही होंगे। फिलहाल यह व्यवस्था उनके कार्यालय में लागू हुई है। जल्द ही जिले के सभी थानों में लागू हो जाएगी। एसपी विद्या सागर मिश्र ने बताया कि ई-ऑफिस प्रणाली लागू हुई है। इस प्रणाली का उद्देश्य कार्यालय के समस्त पत्र, पत्रावली, फाइल का डिजिटलाइजेशन कर कार्यालय को सरलीकृत, उत्तरदायी, प्रभावी और पारदर्शी कामकाज को बढ़ावा देना है। इस प्रणाली के लागू होने से पुरानी फाइल, रिकार्ड को खोजने में अधिक समय नहीं लगेगा। एडीजी ने ई-...