पीलीभीत, अक्टूबर 14 -- पीलीभीत। जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र की ओर से स्वदेशी मेला का स्थान परिवर्तन हो गया है। अब यह मेला गांधी स्टेडियम में पुराने सूचना विभाग कार्यालय परिसर में शुरू हो गया है। पिछले दिनों कृषि राज्यमंत्री और जनपद के प्रभारी मंत्री बलदेव सिंह औलख ने ड्रमंड राजकीय इंटर कॉलेज में स्वदेशी मेला का शुभारंभ किया था। इसके बाद स्वदेशी मेला में लगे स्टालों पर भीड़भाड़ नजर नहीं आई और स्वदेशी उत्पाद के दुकानदारों ने अपना स्टॉल भी नहीं लगाया। ऐसे में स्वदेशी मेला पर सवालिया निशान उठ खड़ा हुआ। एक दिन पूर्व पीसीएस परीक्षा की वजह से स्वदेशी मेला स्थगित कर दिया गया था। अब यह स्वदेशी मेला दोबारा नए स्थान पर पुराना सूचना कार्यालय परिसर में शुरू किया गया है। स्वदेशी मेला में स्वदेशी वस्तुओं के स्टॉल प्रदर्शित किए गए है...