नई दिल्ली, जनवरी 28 -- भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 कई मायनों में भारतीय बाजार के लिए खास रहा। ऑटो शो में जहां इलेक्ट्रिक व्हीकल के साथ फ्लाइंग कार चर्चा में रही। तो दूसरी तरफ, कम्पोनेंट शो के दौरान भी कई शानदार प्रोडक्ट्स देखने को मिले। इस लिस्ट में स्पार्क मिंडा का बायोमैट्रिक फिंगरप्रिंट व्हीकल एक्सेस सिस्टम भी शामिल है। दरअसल, कंपनी ने टू-व्हीलर को स्मार्ट बनाने के लिए ये सिस्टम लॉन्च किया है। ये सिस्टम गाड़ी चलाने वाली की फिंगरप्रिंट से एक्टिव होता है। जिसके बाद भी गाड़ी ऑन होती है। बायोमैट्रिक फिंगरप्रिंट व्हीकल एक्सेस सिस्टम एक छोटा डिवाइस है। ये डिवाइस गाड़ी के हैंडल पर राइट साइड में फिक्स हो जाता है। इसे गाड़ी की इंजन और दूसरे मैकेनिज्म से जोड़ा जाता है, जिसके बाद फिंगर को बायोमैट्रिक पर टच किया जाता है। इसके लिए फिंगरप्रिंट ...