जौनपुर, अगस्त 4 -- जौनपुर, संवाददाता। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर के विद्यार्थी अब राष्ट्रीय कैडेट कोर(एनसीसी) से जुड़कर एकता और अनुशासन का पाठ पढ़ेंगे। विश्वविद्यालय परिसर को एनसीसी निदेशालय लखनऊ की ओर से वित्तपोषित योजना के तहत सीनियर डिवीजन श्रेणी में एक कंपनी आवंटित की गई है। इसमें प्रतिवर्ष 160 कैडेट प्रशिक्षण लेंगे। यह विश्वविद्यालय के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में 98 यूपी वाहिनी, एनसीसी, जौनपुर के स्थानापन्न कमान अधिकारी कर्नल आलोक धर्मराज सिंह ने कुलपति प्रो. वंदना सिंह और कुलसचिव डॉ विनोद कुमार सिंह को आधिकारिक पत्र को सौंपा। कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने कहा कि अध्ययन के साथ विद्यार्थी राष्ट्रीय कैडेड कोर से जुड़ते है तो अपने जीवन को और भी अनुशासित और व्यवस्थित बना सकते हैं। उन...