प्रयागराज, जुलाई 1 -- प्रयागराज। प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भय्या) राज्य विश्वविद्यालयों में परास्नातक (पीजी) पाठ्यक्रमों में दाखिले की प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया गया है। अब विद्यार्थियों को पीजी में प्रवेश लेते समय ही अपने शोध का विषय और शोध निर्देशक (सुपरवाइजर) का चयन करना होगा। यह निर्णय राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी-2020) के तहत शोध की गुणवत्ता सुनिश्चित करने और अकादमिक अनुशासन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लिया गया है। इस व्यवस्था से कैंपस एवं संबद्ध 712 कॉलेजों के छात्रों में अनुसंधान के प्रति रुचि बढ़ेगी और पीजी पाठ्यक्रमों में एकरूपता तथा शोध की गुणवत्ता में सुधार होगा। राज्य विश्वविद्यालय प्रशासन ने यह स्पष्ट निर्देश दिया है कि प्रथम सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म में शोध विषय एवं सुपरवाइजर का स्पष्ट उल्लेख किया जाएगा। एक बार शोध वि...