भभुआ, अगस्त 30 -- जांच करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने जीएनएम, एएनएम, लैब टेक्निशियन, चर्तुथवर्गीय स्वास्थ्य कर्मी को किया है प्रशिक्षित जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर मरीजों का नियमित इलाज का किया गया है प्रबंधन पोषण निश्चय योजना से हर माह पौष्टिक आहार के लिए मिलता हैं 1000 रुपया प्रखंडों में जांच शुरू होने से सदर अस्पताल पर 1000 मरीजों का कम हुआ भार (पेज तीन की लीड खबर) भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अब जिले के पीएचसी और सीएचसी में भी संभावित टीबी मरीजों की ट्रूनेट मशीन से शुरू कराई गई है। जांच करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने जीएनएम, एएनएम, लैब टेक्निशियन, चर्तुथवर्गीय स्वास्थ्य कर्मी को प्रशिक्षित किया है। जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर सीएचसी व पीएचसी में मरीजों का नियमित इलाज करने का भी प्रबंधन किया गया है। पोषण निश्चय योजना से टीबी मरीजों को ...