आरा, मई 26 -- -शिक्षा विभाग ने सहायक प्राध्यापक के मामले में जारी किया पत्र -जहां कोई शिक्षक नहीं, वहां पोस्टिंग पहले करेंगे विश्वविद्यालय आरा। निज प्रतिनिधि बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग से चयनित वैसे असिस्टेंट प्रोफेसर जिनका चयन पीएचडी के आधार पर हुआ है, उनकी पोस्टिंग से पूर्व अब पीएचडी की उपाधि की जांच होगी। इस संबंध में शिक्षा विभाग ने आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया है। पत्र में कहा गया है कि चयनित अभ्यर्थियों के संबंध में विश्वविद्यालय यह जांच कर सुनिश्चित करेंगे कि उनका पीएचडी यूजीसी के रेगुलेशन 2009 के तहत हुआ है या नहीं। शिक्षा विभाग के उपसचिव अमित कुमार पुष्पक ने राज्य के सभी विश्वविद्यालयों को पत्र जारी किया है। बता दें कि शिक्षा विभाग ने अंग्रेजी के 209 चयनित असिस्टेंट प्रोफेसर की प्रतिनियुक्ति संबंधित पत्र में यह निर्देश ...