गोरखपुर, जुलाई 2 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता सीएम सिटी की सड़कों को अब महाराष्ट्र के पिंपरी चिंचवड़ स्मार्ट सिटी की तर्ज पर नए सिरे से डिजाइन किया जाएगा। पैदल यात्रियों और साइकिल चालकों के लिए सड़कें अधिक सुरक्षित और सुविधाजनक बनाने के लिए नगर निगम के अभियाता पुणे में आयोजित तीन दिवसीय सेमिनार में शामिल हो रहे हैं, जहां वे स्ट्रीट डिजाइन और एनएमटी (नॉन मोटराइज्ड ट्रांसपोर्ट) प्रोजेक्ट के तकनीकी गुर सीखेंगे। गोरखपुर की सड़कें अब सिर्फ यातायात के लिए नहीं, बल्कि लोगों की सुविधा, सुरक्षा और पर्यावरण के नजरिए से भी बेहतर होंगी। नगर निगम की योजना है कि शहर की प्रमुख सड़कों को महाराष्ट्र के पिंपरी चिंचवड़ स्मार्ट सिटी की तर्ज पर फिर से डिजाइन किया जाए। इसके तहत पैदल चलने वालों और साइकिल चालकों के लिए सुरक्षित और आकर्षक स्ट्रीटस्केप तैयार किया ज...