अलीगढ़, सितम्बर 23 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। जिले में शुरू किए गए मिशन शक्ति अभियान फेज 5 के तहत हर थाना स्तर पर महिला पुलिसकर्मियों की टीम गठित कर दी गई हैं, जो महिलाओं व बालिकाओं को जागरूक कर रही हैं। हिन्दुस्तान से बातचीत में नवागत एसएसपी नीरज कुमार जादौन ने कहा कि बुधवार से स्कूल-कॉलेज के आसपास एंटी रोमियो स्क्वॉयड की टीमें पिंक कलर (गुलाबी रंग) की ड्रेस में नजर आएंगी, ताकि दूर से ही इनकी पहचान हो सके। इसी के साथ पिंक पेटिका भी लगाई जाएंगी, जहां कोई भी छात्रा शिकायत कर सकेगी। रविवार शाम को मिशन शक्ति फेज-5 का शुभारंभ हुआ था। इसी के साथ शहर में रैली निकालकर महिला सशक्तीकरण का संदेश दिया गया। हिन्दुस्तान ने महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा में भूमिका निभाने वाली महिला पुलिसकर्मियों से संवाद किया और मिशन शक्ति व उसके उद्देश्य को प्रमुखता...