नई दिल्ली, जनवरी 29 -- बढ़ती डिजिटल चिंता को देखते हुए Samsung एक नया और खास प्राइवेसी फीचर लेकर आने की तैयारी में है। जिसको कंपनी ने X पर एक वीडियो के माध्यम से शेयर कर दिया है। इस फीचर का मकसद साफ है आपकी स्क्रीन सिर्फ आपको दिखाई दे और कोई दूसरा व्यक्ति चाहे पास खड़ा हो या बगल में बैठा हो, उसे आपकी स्क्रीन की जानकारी न दिखे। Samsung ने इस फीचर को आने वाले Galaxy स्मार्टफोन्स के लिए टीज किया है, जिसे डिजिटल प्राइवेसी की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। यह फीचर खासतौर पर उन यूजर्स के लिए बेहद फायदेमंद होगा, जो रोजाना पब्लिक प्लेस पर फोन का इस्तेमाल करते हैं और अपनी निजी जानकारी को सुरक्षित रखना चाहते हैं। Samsung का नया स्क्रीन प्राइवेसी फीचर क्या है? Samsung का यह नया फीचर फोन की स्क्रीन को इस तरह कंट्रोल करेगा कि स्क्रीन सामने से दे...