मुरादाबाद, अगस्त 3 -- मुरादाबाद। दुनिया के देशों में भारत में बनने वाला डीएल भी लोगों को अपनी ओर आकर्षित करेगा। देश में बनने वाला इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस अब पासपोर्ट की बुक की तरह जारी होगा। परिवहन मुख्यालय की ओर से इसके लिए पत्र जारी कर दिया गया है। नए प्रारूप पर आवेदकों का विवरण दर्ज किया जाएगा। मंडल मुख्यालय पर हर माह औसतन आठ से 10 इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस जारी होते हैं। अभी तक यहां साधारण पेपर पर इसे जारी किया जाता है। अधिकतर आवेदक विदेश में डीएल के आधार पर नौकरी की मांग करते हैं। जबकि कारोबार के सिलसिले में विदेश जाने वाले वाले भी इक्के-दुक्के आवेदन करते हैं। विभागीय सूत्रों का कहना है कि वैसे तो यह निर्णय केंद्र सकार की ओर से लिया गया है। क्योंकि परिवहन नियमावली भारत सरकार की ओर से बनाया जाता है। राज्यों को उसका पालन करना होत...