लखनऊ, फरवरी 11 -- निजी कंपनी को वार्डों की सड़कों और गलियों की सफाई का ठेका दिए जाने को लेकर पार्षदों के जारी गतिरोध के कारण अभी भी नगर के कई वार्डों में सड़कों और गलियों की सफाई नहीं हो रही है। यहां तक की डस्टबिन में पड़ा कूड़ा तक नहीं उठाया जा रहा है। अब तो गंदगी को लेकर पार्षद भी सवाल खड़ा करने लगे हैं। महात्मा गांधी वार्ड के पार्षद अमित चौधरी ने जियामऊ क्षेत्र में सड़कों और गलियों की सफाई न किए जाने का लेकर सवाल खड़ा किया है। उन्होंने कहा कि जियामऊ में सड़कों और गलियों की छोड़िए, नगर निगम की ओर से जो डस्टबिन रखे गए हैं, उसमें पड़ा कूड़ा तक नहीं उठाया जा रहा है। कई दिन से कूड़ा न उठाए जाने के कारण यह तो भर गया ही है, उसके आसपास भी कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। यह हाल तब है जब लखनऊ स्वच्छ मिशन के कूड़ा वाहन यहां से निकलते हैं। बताया कि डस्ट...