नई दिल्ली, जनवरी 28 -- दिल्ली सरकार आम जनता की सुविधा के लिए प्रशासनिक ढांचे में बड़ा बदलाव करने जा रही है। अब दिल्ली जल बोर्ड (DJB) के जोन का बंटवारा शहर के 13 जिलों के हिसाब से किया जाएगा। इस बदलाव का सीधा मकसद यह है कि सरकारी सिस्टम की उलझन को खत्म किया जाए और लोगों को एक ही जगह सारी सुविधाएं मिल सकें।खत्म होगी 'दफ्तरों' की कंफ्यूजन अक्सर लोगों को यह समझ नहीं आता कि उनके इलाके का काम किस दफ्तर में होगा, क्योंकि पुलिस का जिला अलग होता है और जल बोर्ड का जोन अलग। अधिकारियों के मुताबिक, नए प्लान में यह तय किया जाएगा कि कोई भी लोकल इलाका दो अलग-अलग जोन में न फंसे। इससे जनता को अपनी शिकायतों के निपटारे के लिए अलग-अलग जगहों पर भटकना नहीं पड़ेगा।हर जिले में बनेगा 'मिनी सचिवालय' दिल्ली कैबिनेट ने हर जिले में एक 'मिनी सचिवालय' बनाने को मंजूरी दे द...