इस्लामाबाद, मई 14 -- पाकिस्तान ने मंगलवार को यहां भारतीय उच्चायोग के एक सदस्य को ''अवांछित व्यक्ति'' घोषित करते हुए 24 घंटे में देश छोड़ने का आदेश दिया। पाकिस्तान ने आरोप लगाया कि उक्त अधिकारी ऐसी गतिविधियों में लिप्त था जो उसकी राजनयिक स्थिति के अनुरूप नहीं थीं। इसलिए उसे 24 घंटे के भीतर देश छोड़ने का आदेश दिया गया है। पाकिस्तान ने एक बयान में कहा, ''पाकिस्तान सरकार ने इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग के एक सदस्य को उसकी विशेषाधिकार प्राप्त स्थिति के विपरीत गतिविधियों में संलिप्त रहने के कारण अवांछित व्यक्ति घोषित कर दिया है।'' बयान में कहा गया भारतीय उच्चायुक्त को मंगलवार को विदेश मंत्रालय में बुलाया गया तथा इस निर्णय से अवगत कराया गया। पाकिस्तान के इस कदम को जवाबी कार्रवाई के रूप में देखा जा रहा है।भारत ने पाकिस्तानी अधिकारी को निष्कास...