उन्नाव, मई 4 -- उन्नाव। जिला क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से ग्रीष्मकालीन क्रिकेट शिविर की एक मई से शुरुआत होनी थी। लेकिन पिच न तैयार होने के कारण खिलाड़ियों का प्रशिक्षण शुरु नहीं हो सका है। शहर के राजा शंकर सहाय इंटर कॉलेज में एक मई से ग्रीष्मकालीन क्रिकेट शिविर शुरू होना था। लेकिन पिच तैयार न हो पाने की वजह से अब इसे पांच मई से शुरू किया जाएगा। पिच न बन पाने के कारण खिलाड़ियों को प्रशिक्षण के लिए अभी और अधिक इंतजार करना पडे़गा। वहीं अब पिच बनाने का काम तेजी से कराया जा रहा है। पिच तैयार होते ही नए खिलाड़ियों का प्रशिक्षण शुरू हो जाएगा। एसोसिएशन के सचिव पीके मिश्रा ने बताया कि नए खिलाड़ियों को यहां नियमित प्रशिक्षण दिया जाएगा। ताकि उन्हें भी जिले की टीम में शामिल किया जा सके। बताया कि प्रशिक्षण की जिम्मेदारी अभिषेक श्रीवास्तव, नवीन सिन्हा, ओम मिश...