प्रयागराज, जनवरी 30 -- महाकुम्भ के कारण आ रही भीड़ को देखते हुए जिले के सभी बोर्ड के स्कूलों की आठवीं तक की कक्षाएं अब पांच फरवरी तक ऑनलाइन संचालित होंगी। बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी की ओर से गुरुवार को जारी आदेश के अनुसार जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में आवागमन में असुविधा तथा छात्रहित के दृष्टिगत 31 जनवरी से पांच फरवरी तक जिले के ग्रामीण एवं नगर क्षेत्र में अवस्थित कक्षा एक से आठवीं तक संचालित सभी परिषदीय, राजकीय, सहायता प्राप्त व अन्य समस्त बोर्डों से मान्यता एवं सहायता प्राप्त अंग्रेजी-हिंदी माध्यम विद्यालयों में कक्षाएं ऑनलाइन संचालित की जाएंगी। उक्त के साथ ही परिषदीय एवं सहायता प्राप्त विद्यालयों में गतिमान डीबीटी, अपार आईडी, आधार सीडिंग एवं अन्य महत्वपूर्ण विभागीय कार्य पूर्ववत सुचारू रूप से सम्पादित किए जाएंगे। बीएसए...