देहरादून, जुलाई 24 -- सिक्किम-गोवा की तर्ज पर उत्तराखंड में भी डिजिटल नोमैड विलेज विकसित किए जाएंगे। देहरादून और हल्द्वानी के पास पायलट प्रोजेक्ट के रूप में दो गांवों को विकसित किया जाएगा। इन गांवों में होम स्टे की सुविधाओं को विस्तार देने के साथ ही हाई-स्पीड इंटरनेट, वाई-फाई सेवा के साथ ही सड़क, बिजली, पानी, ड्रेनेज के सिस्टम को मजबूत किया जाएगा।सीएम धामी ने दिए निर्देश उत्तराखंड में डिजिटल नोमैड विलेज विकसित कर वर्क फ्रॉम विलेज कांसेप्ट से पलायन रोकने का प्लान तैयार किया जा रहा है। इसके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिव मुख्यमंत्री शैलेश बगोली को ठोस प्लान तैयार कर उसे धरातल पर उतारने की जिम्मेदारी सौंपी है। इसके लिए सिक्किम, गोवा में सफल हुए इस प्रयोग का अध्ययन कर इसे उत्तराखंड में भी उतारने के निर्देश दिए हैं। अभी देश में सिक्क...