नई दिल्ली, मई 22 -- KTM मोटरसाइकिल ने हाल ही में RC 200 की कीमत में लगभग 11,000 रुपए का इजाफा किया था। साथ ही, कंपनी ने इस मोटरसाइकिल को OBD-2B उत्सर्जन नॉर्म्स के हिसाब से अपडेट किया है। हालांकि, यह केवल एमिशन-सेंट्रिक इंजन अपडेट के लिए एक बड़ी बढ़ोतरी की तरह लग रहा था, लेकिन कंपनी ने अब बाइक के लिए एक नया कलर ऑप्शन पेश किया है। इस तरह कंपनी इस मोटरसाइकिल को नया लुक देना चाहती है। नए कलर के वैरिएंट को मेटैलिक ग्रे है। यह फेयरिंग और टेल सेक्शन पर ऑरेंज कलर के डैश के साथ ग्रे के दो शेड्स का एक बोल्ड कॉम्बिनेशन है। इसे फेयरिंग पर चलने वाले बड़े 'KTM' लेटरिंग के साथ-साथ 'RC' और 'रेडी टू रेस' बैज द्वारा दिखाया गया है। इस ट्रिम के अलॉय व्हील्स को ब्लैक में फिनिश किया गया है, जबकि ब्लू कलर ऑप्शन में वाइब्रेंट ऑरेंज व्हील्स हैं। वहीं, ब्लैक कलर ...