सीवान, जनवरी 27 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। वर्षों से एनएच 227 जीरादेई मोड़ से देश रत्न डॉ. राजेंद्र के घर तक जाने वाली मुख्य सड़क जमीन की कमी के चलते चौड़ी नहीं हो रही थी। अब इस सड़क का कायाकल्प हो जाएगा। क्योंकि पथ निर्माण विभाग ने सड़क के चौड़ीकरण के लिए डीपीआर तैयार कर लिया है। शीघ्र सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। गौर करने वाली बात है की नरेंद्रपुर गांव से आंदर तक यह सड़क पथ निर्माण विभाग ने पहले ही चौड़ा बना दिया था। लेकिन, जीरादेई मोड़ से लेकर जामापुर बाजार तक जगह की कमी के चलते यह सड़क चौड़ी नहीं हो पा रही थी। करीब 4.9 किमी सड़क यह चौड़ीकरण से वंचित थी। अब इसका निर्माण कार्य जल्द ही शुरू होगा। इस सड़क के बनने से जीरादेई से आंदर तक का सफर आसान हो जाएगा। साथ ही, राजेंद्र बाबू की जयंती सहित उनके आवास पर बड़े कार्यक्रम के दौ...