मुजफ्फरपुर, सितम्बर 20 -- मोतीपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि अब पहले वाली बात नहीं रही, ये नया भारत है। 90 के दशक की सरकार में लूट, बलात्कार, हत्या से जनता त्रस्त थी। आईएएस अधिकारी की पत्नी तक भी सुरक्षित नहीं थी। पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व गुरु बनने की होड़ में अग्रिम पंक्ति में खड़ा है। वे शनिवार को जीवछ महाविद्यालय में एनडीए गठबंधन द्वारा आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि पशुओं के चारा खाने वाले, नौकरी के बदले बेरोजगार युवाओं से जमीन लेनेवाले और अलकतरा घोटालेबाजों से बचने समेत जंगलराज को पुनः लानेवाले लोगों से बचना होगा। विधायक डॉ. अरुण कुमार सिंह ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में बरुराज का चहुंमुखी विकास हो रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी जिलाध्...