फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 20 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों को टेबलेट वितरित किए गए। बढ़पुर बीआरसी में मुख्य अतिथि भाजपा नेता शैलेन्द्र सिंह राठौर और खंड शिक्षा अधिकारी सुरेश चन्द्र पाल ने शिक्षकों को टेबलेट दिए। 32 स्कूलों के शिक्षकों को 58 टेबलेट दिए गए। सोमवार को बढ़पुर बीआरसी में टेबलेट वितरण कार्यक्रम हुआ। बढ़पुर के अंतर्गत आने वाले 142 स्कूलों में से पूर्व में 115 स्कूलों के शिक्षकों को टेबलेट वितरित किए जा चुके थे। इसमें 32 स्कूलों में टेबलेट वितरित करना शेष रह गया था। मुख्यअतिथि भाजपा नेता शैलेन्द्र सिंह राठौर ने शिक्षकों को टेबलेट वितरित किए। कहा कि भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास पर काम कर रही है। शिक्षा को पारदर्शी बनाने के लिए प्रदेश की सरकार काम कर रही है। टेबलेट वितरण भी उसी का एक अहम बिंदु...